
जनवरी एक धुँध भरा सपना है

मुझे अक्सर सुबह-सुबह एक सपना आता है। साल का आख़िरी दिन है। मेरे एक हाथ में छोटा-सा बैग है और दूसरे हाथ से मैंने तुम्हारा हाथ पकड़ रखा है। हम भाग रहे हैं। सब स्लो मोशन है। मैं भागते हुए तुम्हारी तरफ़ देख रहा हूँ। तुम ज़ोरों से हँसती दिख रही हो। तुम्हारे बाल उड़ कर चेहरे पर फैल रहे हैं।
मुझे जो मुस्कुराहटों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं, वो तुम्हारी हैं; मेरी हैं। मैं वो आवाज़ें ध्यान से सुन रहा हूँ। सामने धुँध है, रास्ता है या बादल कुछ समझ नहीं आ रहा है। हम गहरे धुएँ से घिरे एक-दूसरे का हाथ थामे बस भागते जा रहे हैं।
नींद से जागता हूँ और देर तक बिस्तर पर लेटा यूँ ही किसी जनवरी की शुरुआत के बारे में सोचता हूँ। लगता है, वह साल का पहला दिन नहीं; बल्कि वह किसी नए नाटक की रिहर्सल का पहला दिन है। खिड़की से भीतर आती हल्की ठंड में दो कप चाय बनाता हूँ। एक कप हाथ में लेता हूँ और दूसरा सामने ख़ाली पड़ी टेबल पर रखकर बैठ जाता हूँ। साल शुरू हो जाता है।
मुझे अक्सर सुबह-सुबह यह सपना आता है कि हम भाग रहे हैं। मैं भागते हुए बार-बार तुम्हारे चेहरे की तरफ़ देखता हूँ और सपना अचानक यहीं-कहीं तुम्हारी आँखों के पास आकर टूट जाता है। मैं आँखें खोल लेता हूँ। मेरे कानों में फिर भी हम दोनों की मुस्कुराहटों की आवाज़ें गूँजती हैं। मैं बिस्तर पर लेटा हुआ, वे आवाज़ें ध्यान से सुनता रहता हूँ।
तुम कहती हो—मेरा तो अब नए साल में एक ही सपना है कि तुमको लेकर भाग जाऊँ… दूर, सबसे बहुत दूर। फिर दुनिया के सारे पहाड़, नदी, यूरोप, प्राग और समंदर… हर जगह बस कसकर तुम्हारा हाथ थामूँ और कह सकूँ—‘मुझे प्रेम है तुमसे!’
मैं कहता हूँ—जनवरी एक धुँध भरा सपना है। जो खेलता हुआ आता है और दिसंबर की आँखें अपनी ठंडी हथेलियों से बंद कर देता है। दिसंबर एक अंदाज़ा लगाकर कहता है कि ‘मैं जानता हूँ, यह तुम हो।’ और दोनों ज़ोर से हँस देते हैं।
मैंने कई बार इन सपनों से आती हँसी और मुस्कुराहट की आवाजों को ध्यान से सुना है। छिपकर उनका पीछा करने की कोशिश की है। उनके पीछे-पीछे कई बार नींद तक भी गया और कई बार गहरे सपनों तक भी। पर उस छोर तक कभी नहीं पहुँच पाया, जहाँ से वे आवाज़ें आती हैं।
एक बात बताओगी…? क्या तुम्हें सुनाई पड़ती हैं, कभी वे आवाज़ें? अच्छा ये बताओ, क्या तुमने देखा है कभी ऐसा कोई सपना? अच्छा तुम्हें क्या लगता है, क्या हम कभी वक़्त के उस छोर तक पहुँच सकते हैं; जहाँ से हमें प्रेम में डूबी और आपस में जुगलबंदी करती अपनी ही मुस्कुराहटों की आवाज़ें आती हैं? फिर ये सपने क्यूँ आते हैं प्यार?
मेरा एक विश्वास है कि प्रेम में डूबे हम बार-बार आपस में अपने सपने भी बदलते हैं। मैंने भी शायद यही किया है। यह भागने वाला सपना तुम्हारा रह गया है।
जानती हो, मैंने भागते हुए तुम्हारी आँखों में मेरा एक सपना देखा था। अब सामने रास्ता है या बादल कुछ समझ नहीं आ रहा है। मैं धुँध में बस भागते जा रहा हूँ।
~•~
सौरभ अनंत की कविताएँ यहाँ पढ़िए : सौरभ अनंत का रचना-संसार
अतिथि रचनाकार
- अंकिता शाम्भवी
- अखिलेश सिंह
- अंचित
- अतुल तिवारी
- अनिरुद्ध उमट
- अनुभव
- अनुराग अनंत
- अपूर्वा सिंह
- अमन त्रिपाठी
- अली जावेद
- अविनाश
- अविनाश मिश्र
- अस्मुरारी नंदन मिश्र
- आदर्श भूषण
- आदित्य शुक्ल
- आयशा आरफ़ीन
- आलोक रंजन
- आशीष मिश्र
- इरशाद ख़ान सिकंदर
- उदय शंकर
- उपासना
- ऋषभ प्रतिपक्ष
- कुमार मंगलम
- कृष्ण कल्पित
- गौरव गुप्ता
- चन्दन पाण्डेय
- जैनेंद्र कुमार
- तोषी
- त्रिभुवन
- दया शंकर शरण
- दयाशंकर शुक्ल सागर
- दिनेश श्रीनेत
- देवी प्रसाद मिश्र
- देवीलाल गोदारा
- देवेश
- देवेश पथ सारिया
- नवीन रांगियाल
- निशांत
- निशांत कौशिक
- नीलाक्षी सिंह
- पंकज चतुर्वेदी
- पंकज बोस
- पीयूष राज
- प्रणव मिश्र तेजस
- प्रत्यूष पुष्कर
- प्रदीप्त प्रीत
- प्रभात
- प्रभात कुमार
- प्रभात प्रणीत
- प्रांजल धर
- प्रियंका दुबे
- प्रियदर्शन
- प्रियंवद
- मनमीत सोनी
- मनीषा जोषी
- मनोज कुमार पांडेय
- ममता कालिया
- मृगतृष्णा
- मृत्यंजय
- मोनिका कुमार
- मोहन कुमार डहेरिया
- योगेंद्र आहूजा
- रमाशंकर सिंह
- राकेश कुमार मिश्र
- राजेंद्र देथा
- राजेश जोशी
- रुकैया
- वर्तिका
- विजय शर्मा
- विपिन कुमार शर्मा
- वियोगिनी ठाकुर
- व्योमेश शुक्ल
- शचीन्द्र आर्य
- शम्पा शाह
- शायक आलोक
- शिवेन्द्र
- शुभम् आमेटा
- संजय चतुर्वेदी
- संजय शेफर्ड
- सतीश छिम्पा
- सावजराज
- सिद्धेश्वर सिंह
- सुदीप सोहनी
- सुदीप्ति
- सुधीर सुमन
- सुमेर सिंह राठौड़
- सोनू यशराज
- सौरभ अनंत
- सौरभ पांडेय
- हरि कार्की
- हरी चरन प्रकाश
- हिन्दवी